लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के 49 छात्रों, जिसमे 32 इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विभाग, 06 जूलॉजी, 03 वनस्पति विज्ञान, 02 मनोविज्ञान, 01 सांख्यिकी विभाग और पांच भौतिक विज्ञान के छात्रों ने इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया। छात्रों का यह प्रदर्शन, विश्वविद्यालय के अनुकूल शिक्षा वातावरण को प्रदर्शित करता है।
गेट की परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के छात्र दिवांशु शाक्य, कंप्यूटर साइंस के छात्र (अक्षिता सिंह, सौरव पांडे, अरविंद श्रीवास्तव, शिवम पटेल, श्रुति यादव, आयुष विश्वकर्मा, विकास कश्यप, हर्षित कटियार, अंजली सिंह, प्रखंड पटेल, अनन्या वर्मा, विजया अग्रवाल, असर आजम, उज्जवल उपाध्याय, पूजा रंजन) इलेक्ट्रॉनिक विभाग के छात्र (आदित्य त्रिपाठी, चिराग पुरवार, अभिषेक यादव, विनायक पांडे, विवेक कुमार पटेल, प्रज्ञा प्रकाश), इलेक्ट्रिकल विभाग के (गुलशन सिंह, महाबली मौर्य, विनय वर्मा) एवं मैकेनिकल विभाग के छात्र कुशाग्र वर्धन एवं सिविल विभाग के छात्र (हिमांशु तिवारी, पंकज यादव, अतुल यादव, पीयूष कुमार, मृत्युंजय पांडे, शिवांगी गंगवार) सम्मिलित हैं.
साथ ही साइकोलॉजी की दो छात्राओं भावना गुप्ता एवं अर्चना यादव, स्टेटसटिक्स से एक छात्र संपूर्णनानंद गुप्ता व अन्य छात्रों ने गेट-2024 की परीक्षा क्वालीफाई की. चयनित छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।