नई दिल्ली: भारत सरकार और इस्राइल सरकार के बीच हुए समझौते के अन्तर्गत प्लास्टरिंग वर्क, सेरेमिक टाइलिंग, बिल्डिंग फ्रेमवर्क और आयरन वेन्डिंग के क्षेत्र के ये कुशल श्रमिक इस्राइल जाएंगे। युद्धग्रस्त इस्राइल के पुननिर्माण में यूपी के 5020 कुशल श्रमिक अपना योगदान देंगे। इस्राइल टीम ने 7094 आवेदकों में 2074 को रिजेक्ट कर दिया। चुने गए कुशल श्रमिकों को 1.37 लाख रुपये प्रति माह मिलेंगे। साथ में रहना और साइट पर आने-जाने की मुफ्त सेवा मिलेगी। 23 जनवरी से 30 जनवरी तक राजकीय आईटीआई अलीगंज में इन श्रमिकों का स्किल टेस्ट इस्राइल की टीम ने लिया था।
पुननिर्माण के लिए यूपी से 5020 श्रमिक जाएंगे इस्राइल
7094 श्रमिकों ने दिया था टेस्ट
Prev Post