69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने घेरा बीजेपी कार्यालय, सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

69000 शिक्षक भर्ती: हाइकोर्ट में सरकार की तरफ से पैरवी न होने से नाराज 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया। पिछले 600 से अधिक दिनों से लखनऊ के ईको गार्डन में 6800 पदों पर नियुक्ति की माँग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने सरकार पर हाइकोर्ट में लचर पैरवी करने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यालय का घेराव किया।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि हाइकोर्ट में चल रही सुनवाई में सरकारी अधिवक्ता ठीक ढंग से पैरवी न करके उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विजय प्रताप ने बताया कि 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए जारी लिस्ट को आये हुए 2 साल होने को हैं लेकिन अभीतक नियुक्ति नहीं मिली और जब इस मामले में हाइकोर्ट में सुनवाई चल रही है तो सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता जानबूझकर लीपापोती वाली बहस करके हमारे भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।

घेराव में वीरेंद्र वीर, यशवंत, गंगा शरण, भोला नाथ अम्बेडकर, अर्चना शर्मा, नाजमा, प्रियंका मोदनवाल, अवनीश कुमार, नवनीत कुमार सहित सैकड़ों अभ्यर्थी मौजूद रहे।