स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को छह विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया। इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचे थे। मैच में टीम की हार के बाद वह ड्रेसिंग रूम पहुंचे।
पीएम मोदी ने वहां कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ सहित पूरी टीम से मुलाकात की और उनकी पीठ थपथपाई। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि आपने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में हार गए, लेकिन ये होता रहता है। मुस्कुराइए, देश आप लोगों को देख रहा है।”
उत्तराखंड: उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे हुए मजदूरों से बचावकर्मी वॉकी-टॉकी के जरिए संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं.#UttarakhandTunnelCollapse #Uttarkashi #Uttarakhand #UttarakhandNews #UttarkashiTunnelRescue pic.twitter.com/8zql5lILtD
— Daily Insider (@dailyinsiderup) November 21, 2023