गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के करीबियों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा रहा है। गाजीपुर जिला प्रशासन ने मुख्तार गैंग के तीन गैंगस्टर की राजधानी में मौजूद संपत्तियों की गणना के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है। अब अफसर एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे।
गाजीपुर जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड को पत्र लिखकर सरजील रजा उर्फ आतिफ रजा, अनवर शहजाद और शादाब अहमद की संपत्तियों की गणना करने को कहा है। गाजीपुर जिला प्रशासन ने तीनों की संपत्तियों की रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज भी भेजे हैं।