मशहूर गजल गायक पंकज उधास पंचतत्व में हुए विलीन, फैमिली ने दी अंतिम विदाई

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: फेमस गजल गायक पंकज उधास ने 26 फरवरी को इस दुनिया से विदाई ले ली थी। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हुआ और 27 फरवरी यानी आज उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

परिजनों ने हाथ जोड़कर अंतिम संस्कार में शामिल हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया। अंतिम संस्कार वरली के हिंदू श्मशान घाट पर हुआ और इससे पहले पंकज उधास के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी देते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

अंतिम संस्‍कार में पहुंचीं ये हस्तियां   

मशहूर गजल गायक के अंतिम संस्कार में विशाल भारद्वाज, सलीम सुलेमान फेम सुलेमान, रेखा भारद्वाज, हरिहण और विद्या बालन आदि सेलिब्रिटीज पहुंचे। पंकज उधास के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

पंकज उधास की अंतिम यात्रा में उनके परिवार के लोग एक-दूसरे को संभालते हुए नजर आए। पंकज उधास की बेटियों ने मां का हाथ थामकर उनका ढाढस बढ़ाया। सभी की आंखों में आंसू समेटे एक-दूसरे की हिम्मत बढ़ाते दिखे।

जाकिर हुसैन ने बताया उम्‍दा शख्‍स और गायक

फेमस सिंगर पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन पहुंचीं। मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने भी पंकज उधास के पार्थिव शरीर के दर्शन किए। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने दिवंगत गजल गायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक उम्दा शख्स और गायक बताया। जाकिर हुसैन ने कहा कि वे ईश्वर से दुआ करते हैं कि इस दु:ख को सहने की शक्ति उनके परिजनों को दें।