लखनऊ: लखनऊ पीजीआई में बीते दो महीने में हुई जांच के दौरान स्वाइन फ्लू के 27 मरीज चिह्नित हुए हैं। खास बात यह है कि इनमें आधे पीजीआई कर्मचारी हैं। फिलहाल इनमें कई कर्मचारी ठीक हो गए हैं, हालांकि तीन से चार कर्मचारी अब भी संक्रमण से जूझ रहे हैं। इसके अलावा ठीक हो चुके कई कर्मचारी पोस्ट वायरल इंफेक्शन से से जूझ रहे हैं। ऐसे में पीजीआई ने कर्मचारियों की स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी है। जिन कर्मचारियों में सर्दी जुकाम या स्वाइन फ्लू के लक्षण मिल रहे हैं, उन्हें जांच करवाने को कहा जा रहा है।
पीजीआई निदेशक प्रो. आरके धीमन ने बताया कि पिछले दो महीनों से उत्तर भारत में अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के छिटपुट मामले सामने आए हैं। इस दौरान संस्थान के माइक्रोबायॉलजी विभाग की वायरॉलजी लैब में इन्फ्लूएंजा से पीड़ित करीब 200 मरीजों की जांच की गई। इसमें 27 मरीजों के सैंपल स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिले। इन मरीजों में स्वाइन फ्लू का इन्फ्लुएंजा-ए (पीडीएम-09 स्ट्रेन) वायरस मिला है। इनमें लखनऊ के अलावा आसपास के जिलों के मरीज भी हैं, जिनमें हल्के लक्षण थे। निदेशक ने बताया कि अभी स्वाइन फ्लू का कोई प्रकोप नहीं है। इसके साथ आने वाले दिनों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा, वायरल और सांस के संक्रमण के मामलों में कमी आएगी।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
बुखार, थकान, सांस लेने में कठिनाई या सांस फूलना, भूख न लगना, खांसी, गले में खराश, उल्टी और दस्त, ठंड लगना, छाती में दर्द, लगातार चक्कर आना, मांसपेशियों में दर्द।