CM योगी ने आज फिर महाकुंभ की तैयारियों का किया निरीक्षण

प्रयागराज: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को महाकुंभ-2205 की तैयारियों का निरीक्षण करने प्रयागराज पहुंचेंगे। वह शहर में रात्रि विश्राम भी करेंगे और अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कई अस्थायी कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे।

सीएम गुरुवार को दोपहर तीन बजे डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से सीधे मेला क्षेत्र के सेक्टर 20 अखाड़ा मार्ग जाएंगे। दोपहर 3.25 से 4.55 बजे के बीच सीएम सभी अखाड़ों के शिविरों में पांच-पांच मिनट बिताएंगे और इस दौरान वह दंडी बाड़ा और आचार्य बाड़ा के संतों से भी मिलेंगे।

शाम 5.05 बजे सीएम त्रिवेणी पांटून पुल से टेंट सिटी के किला मार्ग स्थित डिजिटल कुंभ एक्सपीरियंस सेंटर आएंगे। वह शाम 5.25 बजे इस सेंटर और भारतीय संविधान प्रदर्शनी गैलरी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीएम शाम 5.45 बजे लाल रोड स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचेंगे और रेडियो संस्करण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद सीएम शाम 6.05 बजे आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

सीएम शाम 7:05 बजे से 8:05 बजे तक मीडिया गैलरी में पत्रकारों से बात करेंगे और फिर 8.10 बजे से 9.10 बजे के बीच प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में प्रत्येक अखाड़े के दो संतों के साथ भोजन करेंगे। वह रात 9:30 बजे सर्किट हाउस आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

शुक्रवार को सीएम सुबह 10.20 बजे मेला क्षेत्र के सेक्टर 7 में स्टेट पैवेलियन और 10.35 बजे से 10.45 बजे के बीच कला कुंभ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह कुछ निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और दोपहर 1.55 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से रवाना होंगे।