Supreme Court Bar Association Elections: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश अग्रवाल तीसरे नंबर पर और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय दूसरे स्थान पर रहे.
कपिल सिब्बल ने जीता बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद का चुनाव
कपिल सिब्बल को 1066 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे वरिष्ठ वकील प्रदीप राय को 689 वोट मिले. ऐसा नही है कि कपिल सिब्बल पहली बार सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव जीते हों. इससे पहले भी कपिल सिब्बल 2001-02 में SCBA के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. इससे पहले भी वे दो बार 1995-1996, 1997-1998 में इस पद पर रह चुके हैं.