अयोध्या: कैसरगंज लोकसभा सीट से नव निर्वाचित बीजेपी सांसद करन भूषण सिंह ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘कैसरगंज के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया और मुझे एक ऐतिहासिक कार्यक्रम (एनडीए सरकार के शपथ समारोह) में भाग लेने का अवसर दिया। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और मैं उस सुनहरे पल का हिस्सा था।’
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: BJP MP-elect Karan Bhushan Singh says, "People of Kaiserganj blessed me and gave me the opportunity to participate in a historic event (oath ceremony of NDA Government). I consider it very fortunate that Prime Minister Narendra Modi became the PM… pic.twitter.com/2gJQ8sKfgo
— ANI (@ANI) June 10, 2024
करन भूषण सिंह ने और क्या कहा?
करन भूषण सिंह ने कहा, ‘अयोध्या और कैसरगंज मेरा घर है। मैं अपने घर वापस आया हूं। पीएम मोदी ने जब तीसरी बार शपथ ली तो ये बेहद भावुक करने वाला पल था।’
कैसरगंज में बहुत दिलचस्प था चुनाव
यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट पर चुनाव बेहद दिलचस्प था क्योंकि यहां से बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण चुनाव लड़ रहे थे। वहीं सपा ने भगत राम मिश्रा और बसपा ने नरेंद्र पांडे को टिकट दिया था। हालांकि बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण ने सपा प्रत्याशी को 1,48,843 वोटों से हराया। करण भूषण को 5,71,263 वोट मिले, वहीं सपा के भागवत राम को 4,22,420 वोट मिले।