भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लौटाई सुरक्षा, लगाया अपमानित करने का आरोप

गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी सुरक्षा वापस कर दी है। इस बात की जानकारी उन्‍होंने खुद एक्स पर पोस्ट साझा की। नंदकिशोर गुर्जर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मुझे देश और देश के बाहर से धमकी समेत जानलेवा हमले तक हुए है। हत्या का षड़यंत्र करते हुए अपराधी गिरफ्तार हुए है। इसके बावजूद गाजियाबाद के कमिश्नर द्वारा मुझे अपमानित करने और स्वंय को सर्वोच्च दिखाने के लिए अनुशासनहीनता करते हुए अखबार में बयान दिए और मेरी सुरक्षा हटा दी।

नंद किशोर गुर्जर ने लिखा- मैं चार महीने बिना सुरक्षा के अपनी जान जोखिम में डालकर भाजपा का प्रचार करता रहा। भाजपा को हराने के लिए हरसंभव प्रयास करने और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं निर्दोष लोगों पर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजने में इनको महारत हासिल है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद दो सुरक्षाकर्मी खानापूर्ति के लिए यह कहकर भेजे गए कि साथ में कहीं नहीं जाना है, इनके घर पर रहना है।

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लौटाई सुरक्षा, लगाया अपमानित करने का आरोप

खानापूर्ति के लिए नहीं चाहिए सुरक्षाकर्मी

भाजपा विधायक ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी घर पर बैठकर ड्यूटी करने के लिए दी गई सुरक्षा को मैं जनपद की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए वापिस कर रहा हूं, क्योंकि मेरी सुरक्षा लोनी की देवतुल्य जनता और देवाधिदेव महादेव स्वंय कर रहे हैं। गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र हैं।