स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम जुलूस: लखनऊ में बदले ट्रैफिक रूट, देखें डायवर्जन प्लान

लखनऊ: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह और चेहल्लुम के जुलूस के कारण लखनऊ में कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वह असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

 

स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण डायवर्जन: स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण और शाम 5 बजे तक कार्यक्रम होगा. इस दौरान राजभवन और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.

 

बंदरियाबाग चौराहा: यहां से राजभवन और हजरतगंज की ओर जाने वाले वाहन गोल्फ क्लब चौराहा या एसएन ओवरब्रिज से होकर जाएंगे.

लालबत्ती चौराहा: प्रेरणा केंद्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा.

हजरतगंज चौराहा: यहां से डीएसओ चौराहा की ओर रास्ता बंद रहेगा. वाहन पार्क रोड से निकलेंगे.

रॉयल होटल चौराहा: सिसेंडी तिराहा, डीएसओ चौराहा की ओर मार्ग बंद रहेगा. वाहन हजरतगंज या बर्लिंगटन चौराहा से जा सकेंगे.

चेहल्लुम जुलूस के कारण डायवर्जन: चेहल्लुम का जुलूस दोपहर करीब 1 बजे इमामबाड़ा नाजिम साहब से शुरू होगा और कर्बला तालकटोरा पर समाप्त होगा. इस दौरान इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा:

 

टूड़ियागंज तिराहा: यहां से नक्खास या हैदरगंज की ओर यातायात नहीं जाएगा.

कमला नेहरू क्रॉसिंग: नक्खास और टुड़ियागंज की ओर यातायात बंद रहेगा. वाहनों को मेडिकल कॉलेज, चौक से डायवर्ट किया जाएगा.

रकाबगंज पुल चौराहा: यहां से नक्खास की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा.

हैदरगंज तिराहा: यहां से नक्खास या बुलाकी अड्डा की ओर मार्ग बंद रहेगा. वाहनों को ऐशबाग से भेजा जाएगा.

बुलाकी अड्डा तिराहा: यहां से हैदरगंज या मिल एरिया की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा.

मिल एरिया तिराहा: बुलाकी अड्डा या एवररेडी की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा.

एवररेडी तिराहा: यहां से मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग की ओर रास्ता बंद रहेगा.

विक्रम कॉटन मिल तिराहा: यहां से कर्बला तालकटोरा या एवररेडी की ओर मार्ग बंद रहेगा.

इन रास्तों से गुजरने वाले लोग असुविधा से बचने के लिए अपने सफर की योजना पहले से बना लें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

 

स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर प्रयागराज में हाई अलर्ट: प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी को लेकर संगम नगरी प्रयागराज में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. खुफिया विभाग के इनपुट के बाद पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी ने मोर्चा संभाल लिया है. गुरुवार को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया.

 

CCTV कैमरों से हर गतिविधि की निगरानी: यात्रियों के बैग और पार्सल की डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से जांच की गई. संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ भी की गयी. मेला क्षेत्र, बाजार, बस अड्डा, मंदिर और प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. CCTV कैमरों से हर गतिविधि की निगरानी की जा रही है. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मीना ने बताया कि अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है. यात्रियों से अपील की गई है कि वह सतर्क रहें. संदिग्ध वस्तुओं या व्यक्ति दिखने पर तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दें.