बरेली । फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में दलित गौरव संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत चौपाल लगाकर भरे गए गरीब अधिकार मांग पत्र।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आदेश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी बरेली द्वारा दलित गौरव संवाद (अभियान) कार्यक्रम के अंतर्गत आज कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में दलित बस्तियों में जाकर चौपाल लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट आदि वरिष्ठ पदाधिकारी का जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह एवं अन्य कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। उसके बाद पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार एवं वरिष्ठ पदाधिकारी ने मिलकर भगवान वाल्मीकि की (प्रतिमा) मूर्ति पर फूल माला पहनकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम में नवाबगंज के पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में बताया गया और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की गई।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन की ओर से दलित गौरव संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। और दलित बस्तियों में रात्रि चौपाल लगाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों और पूर्व में केंद्र की सत्ता में रही कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों और समाज के लोगों के लिए चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। दलित समाज के डॉक्टरों, वकीलों, इंजीनियरों आदि समाज के लोगों से संवाद कर प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी ली जा रही है। और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के संदेश को अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह ने कांग्रेस की नीति से जन समूह को अवगत कराते हुए कहा 2024 का चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। भाजपा सरकार ने 9 साल के कार्यकाल में दलित और पिछड़ों को ठगने का काम किया है। दलितों को आरक्षण बचाने के लिए कांग्रेस को वोट करना चाहिए। इस दौरान जिला महासचिव ब्रह्मानंद शर्मा, मीरगंज चेयरमैन मोहम्मद इलियास अंसारी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उसके बाद कार्यक्रम में दलित अधिकार मांग पत्र भरवाए गये। उसके बाद सभी लोगों को मिष्ठान वितरण कराया गया। कार्यक्रम में जिला सचिव रामपाल माली, छेदा लाल गुर्जर, संदीप शर्मा, मनोज शर्मा, पंकज शर्मा, ठाकुर अंकित सिंह, सोमपाल राजपूत, पंडित कुंज बिहारी लाल, राकेश गंगवार, विक्रांत सिंह रावत, साबिर खान, पूर्व सभासद ओमकार सागर, अनार सिंह सागर, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार वाल्मीकि, नाथू लाल बाल्मीकि, भगवान दास वाल्मीकि, बबलू लाल बाल्मीकि, बलबीर वाल्मीकि विजय बाबू वाल्मीकि, रमेश चंद्र वाल्मीकि, राजेश कुमार वाल्मीकि आदि कस्बा वासी एवं नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के लोग मौजूद रहे।