बस्ती: कप्तानगंज विकासखण्ड के महादेवरी गांव में माता कात्यायनी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के पहले कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए तथा नगर भ्रमण के दौरान माता जी की मूर्ति को लेकर क्षेत्र के सात मंदिरों के स्पर्श दर्शन भी कराए गए। नगर भ्रमण के उपरांत विधि विधान से माता की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद आयोजित भंडारे में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने और स्कूली बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया। समारोह में शामिल हुए अतिथियों का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र और माता की प्रतिमा भेंट करके स्वागत किया गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के सदस्य सन्तोष कुमार शुक्ल ने बताया कि क्षेत्र और गांव के लोगों के सहयोग और अथक परिश्रम से माता कात्यायनी जी का मंदिर तैयार हुआ है। बताया कि पिछले एक सप्ताह से विभिन्न कार्यक्रमों के उपरांत माता की प्राण प्रतिष्ठा हुई और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।