फूलपुर: प्रतापगढ़ से प्रयागराज की ओर जा रही मुर्गी का आहार लदा ट्रक तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते समय मैलहन बाजार में दवा लेने जा रहे एक स्थानीय डॉक्टर अरविंद उर्फ टुनटुन यादव उम्र 30 वर्ष पुत्र भुवर यादव को टक्कर मारते हुए फूलपुर की ओर भाग निकला। जिससे एक मेडिकल स्टोर के सामने अरविंद चुटहिल होकर गिर पड़े जिस कारण उनका एक पैर बुरी तरह पिस गया और सिर में घाव होने के कारण बुरी तरह से घायल हो गए। बाजार होने के कारण भारी भीड़ एकत्र हो गई। थाना फूलपुर पुलिस को लोगों ने सूचित किया। तत्काल थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को भेजा और चौकी के सामने उक्त डीसीएम ट्रक को पकड़ कर थाने लाकर खड़ी कर दी गयी। इस बीच घायल अरविंद को उनके परिजन शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले गए जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुयी है।