TV के राम का एक ट्वीट हो गया वायरल? जानिए क्या है मामला

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे अभिनेता अरुण गोविल का एक ट्वीट X.com पर खूब वायरल हो रहा है. अरुण गोविल के ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट, जिसमें लिखा है— “..जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तो उससे अधिक स्वयं पर क्रोध आता है, कि हमने कैसे आंखें बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया.” यह वाक्य चर्चा का विषय बन गया है.

ट्विटर पर बहुत-से लोग अरुण गोविल के ट्वीट की चर्चा कर रहे हैं. उनके विरोधियों का कहना है कि अरुण गोविल भाजपाइयों के बहकावे में आकर चुनावी मैदान में उतर गए, लेकिन हार का अहसास होने पर उन्होंने यह ट्वीट किया. वहीं, बहुत से लोगों ने कहा कि मेरठ लोकसभा सीट पर अरुण गोविल ही जीतेंगे. अरुण गोविल वही शख्सियत हैं, जिन्होंने 90 के दशक में टेलीविजन पर “भगवान राम” की भूमिका निभाई थी. सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. वह आए-रोज सुविचार साझा करते हैं.

सोशल मीडिया पर वामपंथी विचारधारा के कई चर्चित चेहरों ने अरुण गोविल के बहाने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर उंगलियां उठाईं. एक शख्‍स ने कहा कि अरुण गोविल की मेरठ लोकसभा सीट पर करारी हार हुई है, और इस ट्वीट के जरिए उन्‍होंने हार का डर जाहिर किया है.