नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने चौंकाने वाला दावा किया। संजय सिंह ने कहा कि शराब घोटाला बीजेपी ने किया है और उसके टॉप के नेता इसमें शामिल हैं। संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। प्रेशर डालकर केजरीवाल के खिलाफ बयान दिलवाया गया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी एक गहरी साजिश है।
संजय सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
संजय सिंह ने कहा कि ये शराब घोटाला बीजेपी ने किया है, इसमे कोई छोटा-मोटा आदमी नहीं बल्कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व शामिल है। मगुंटा रेडी ने 3 बयान दिए, राघव मगुंटा ने 7 बयान दिए। इनसे जब पूछताछ हुई थी तो इसने कहा था कि केजरीवाल से मुलाकत हुई थी और ट्रस्ट की जमीन को लेकर मिला था। उसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाता है।
संजय ने कहा कि 5 महीने में राघव से 7 बयान लिए जाते हैं। 6 बयान में उसने केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं बोला। लेकिन 5 महीने की जेल के बाद वो बदल जाता है और 7वें बयान में बदल जाता है, टूट जाता है। जो बयान केजरीवाल के खिलाफ नहीं था उसके बारे में ED ने कहा कि इनपर भरोसा नहीं है।
LG पर भी लगाए आरोप
संजय सिंह ने कहा कि एलजी साहब कैसे काम करते हैं, ये सबको पता है। ऊपर से आदेश लेकर काम करते हैं। LG ने शरद रेड्डी के मामले में लेटर क्यों नहीं लिखा? पूरी बीजेपी सिर से लेकर पांव तक शराब घोटाले में डूबी है। संजय सिंह ने केजरीवाल की भगत सिंह के साथ फोटो पर भी बयान दिया। संजय ने कहा कि आप कह रहे हैं कि मैं अपनी फोटो देश के शहीदों के साथ नहीं लगा सकता हूं। उनकी समाधि पर जाकर लोग फोटो लेते हैं। उनके साथ फोटो लगाने का मतलब है कि हम उनके आदर्शों पर चलना चाहते हैं।