Manish Sisodia Wrote letter from Jail: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. इस बीच उन्होंने अपनी विधानसभा पटपड़गंज की जनता के नाम पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जेल से बाहर आएंगे. सिसोदिया ने कहा कि पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई. सभी ने मिलकर ईमानदारी से काम किया. आजादी के दौरान सभी ने लड़ाई लड़ी ठीक वैसे ही हम भी अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं.
सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा कि अंग्रेजों की तानाशाही के बाद ही आजादी का सपना सच हुआ. एक दिन हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी. अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेलों में बंद करते थे. अंग्रेजों ने महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला को सालों तक अपनी जेलों में बंद रखा. ये सभी लोग मेरी प्रेरणा हैं. सिसोदिया ने विधानसभा के लोगों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि जेल में रहकर मेरा प्यार लोगों के लिए बढ़ा है. मेरे जेल में रहने के दौरान आपने मेरी पत्नी का बहुत ख्याल रखा. सीमा आपके बारे में बात करते हुए भावुक हो जाती है. जल्द बाहर मिलेंगे, लव यू आल.
बता दें कि इस मामले में अब आप पार्टी के तीन बड़े नेता हिरासत में लिए जा चुके हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह. हालांकि संजय सिंह को 2 रोज पहले सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है.