नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के घमासान के बीच अपनी जमानत की राह देख रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (10 मई) को केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आदेश सुना दिया है और उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है।
अरविंद केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा। वह प्रचार के सवाल पर अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे। वहीं, ईडी ने ना सिर्फ अंतरिम बेल का विरोध किया बल्कि पूरक चार्जशीट दाखिल कर केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को घेरने का पूरा प्लान कर तैयार किया था। ईडी केजरीवाल को ही शराब घोटाले का मुख्य किरदार बता रही थी।
अब के. कविता भी जाएंगी सुप्रीम कोर्ट
वहीं, दिल्ली शराब घोटाले में आज एक और अहम सुनवाई हुई। के. कविता के जमानत मामले में हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए दो हफ्ते में जवाब मांगा है। दिल्ली की विवादित आबकारी नीति और इससे जुड़े धन शोधन मामले में के. कविता की जमानत अर्जी निचली विशेष अदालत खारिज कर चुकी है। उसी आदेश को कविता ने हाईकोर्ट में जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने ईडी की दलीलें मानते हुए कविता को जमानत देने से इंकार कर दिया। अब कविता हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगी।
विपक्ष ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
उधर, अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में होने वाली सभी संकल्प सभाएं रद्द कर दी हैं। अब पार्टी उनकी रिहाई के बाद नई प्रचार योजना बनाएगी और जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। इसके अलावा केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, हम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं… हमें उम्मीद है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी उनका हक मिलेगा।
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल दिये जाने के फ़ैसले का स्वागत करता हूं। नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए ये बड़ा फैसला है। INDIA समूह का न्याय युद्ध जारी है, असली जीत 4 जून को इस संविधान विरोधी सरकार को उखाड़ कर होगी।’
आतिशी और अखिलेश ने कही ये बात
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आते ही अपना प्रचार अभियान शुरू कर देंगे। बीजेपी ने एक के बाद एक विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया। अरविंद केजरीवाल के खून का एक-एक कतरा भारत के लिए है। केजरीवाल इंडिया ब्लॉक के लिए प्रचार करेंगे। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल आज ही जेल से बाहर आ जाएंगे।
वहीं, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा, दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है। ‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है। एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें!