क्‍या भारत में होगा WTC का फाइनल? जय शाय ने कर ली ICC से बात

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: पिछले दोनों विश्‍व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले इंग्लैंड में हुए थे। 2019-2021 सेशन का फाइनल इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में हुआ, जबकि 2021-2023 सेशन का फाइनल लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला गया था। तीसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भी इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम को चुना गया है। मगर, अब एक खबर आ रही है कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आईसीसी अधिकारियों से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के स्थान को बदलने के विषय पर बात की है।

मीडिया से बात करते हुए जय शाह ने बताया है कि उन्होंने आईसीसी अधिकारियों से बात की है और वो स्थान को बदलने के विषय पर चर्चा करेंगे। शाह ने बताया कि उन्होंने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल 2027 को किसी दूसरी जगह करवाने के विषय पर आईसीसी अधिकारियों से बात की है। शाह के अनुसार दुनिया में टेस्ट क्रिकेट के तीन ही मेन सेंटर हैं, जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत हैं। जय शाह ने बताया कि जब फाइनल मुकाबला होता है, उस समय ऑस्ट्रेलिया या भारत में भी मैच नहीं करवाया जा सकता। उस समय बेंगलुरु में बहुत बारिश हो रही होती है।

अब तक दोनों फाइनल खेला है भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। उस लो-स्कोरिंग मैच में न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास का पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बना था। वहीं, 2023 में दूसरे फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई। इस बार भारत को कंगारू टीम ने 209 रनों के बड़े अंतर से धराशाई किया था।

तीसरा फाइनल खेलने की राह पर है भारत

2023-2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारतीय टीम फिलहाल टॉप पर है। भारत ने अभी तक 9 मैचों में 6 जीत दर्ज की हैं और 68.52 के जीत प्रतिशत के साथ फिलहाल टॉप पर है। इस टेबल में दूसरे स्थान पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया है, जिसने अभी तक 62.5 प्रतिशत मैच जीते हैं। अगर स्थिति यही रही तो लगातार दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल खेला जा सकता है।