दयालबाग सत्संग पीठ से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस पर पथराव

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा के दयालबाग क्षेत्र में सत्संग पीठ से अवैध कब्जा हटवाने गई पुलिस से सत्संगियों की झड़प हो गई। अवैध कब्जा हटाने में अवरोध डाल रहे सत्संगियों को पुलिस ने जब हटाने का प्रयास किया तो उनपर पथराव शुरू हो गया, जिसके बाद बवाल बढ़ गया। बेकाबू हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया। बता दें कि मामला राधा स्वामी सत्संग सभा से जुड़ा हुआ है। राधा स्वामी सत्संग सभा पर आरोप है कि सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। अवैध कब्जे को हटाने के लिए पुलिस बल शनिवार को अधिकारियों के साथ पहुंचा था।

इस दौरान राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल ने बुलडोजर से सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध गेट को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद जैसे ही पुलिस वहां से हटी तो सत्संगियों ने गेट को फिर से खड़ा कर दिया। इसके चलते रविवार को पुलिस फिर से अवैध कब्जे को हटाने पहुंची थी। पुलिस बल जैसे ही अवैध कब्जे वाली जगह पहुंचा और सत्संगियों को समझने का प्रयास किया गया। लेकिन सत्संगी पुलिस पर हमलावर हो गए।