आगरा: ताजमहल के बाद अब आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सोमवार सुबह इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर के पास इसका ईमेल मिला. जिस पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. सीआईएसएफ और पुलिस अब एयरपोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की चेकिंग में लगी हैं. अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. खेरिया एयरपोर्ट की बात करें तो दो माह में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
आगरा का खेरिया स्थित एयरपोर्ट बेहद महत्वपूर्ण है. यह भारतीय वायुसेना का सबसे अहम एयरपोर्ट है. सैन्य गतिविधियों के साथ आगरा एयरपोर्ट से हर दिन तीन शहरों मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट का संचालन होता है. खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आगरा एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ के ईमेल आईडी पर सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल आया था.
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि एयरपोर्ट अथोरिटी और सीआईएसएफ ने सूचना दी है कि सोमवार सुबह करीब 11. 56 बजे एक ईमेल सीआईएसएफ को मिला था. ईमेल में लिखा है कि एयरपोर्ट पर बाथरूम में बम रखा है. जिससे एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा. सूचना पर शाहगंज थाना पुलिस के साथ ही बीडीएस टीम और डॉग स्क्वॉयड को भेजा गया है. एयरपोर्ट परिसर में चेकिंग कराई जा रही है. फिलहाल अभी तक कहीं पर कोई संदिग्ध वस्तु पुलिस को नहीं मिली है. इसके साथ ही जिस ईमेल आईडी से धमकी का मेल किया गया है, उसके आईपी एड्रेस के साथ ही ईमेल करने वाले की तलाश की जा रही है.
धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पोर्ट अथोरिटी, सीआईएसएफ, एटीएस, पुलिस के साथ ही आर्मी इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. सभी आगरा एयरपोर्ट पर पहुंच गई है. एयरपोर्ट परिसर के चप्पे चप्पे की छानबीन की जा रही है.
बता दें कि इसके पहले 4 अक्टूबर को ऐसी ही धमकी मिली थी. सीआईएसएफ आगरा एयरपोर्ट इकाई की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक धमकी भरा संदेश आया था. एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी के आए ईमेल की जानकारी गृह मंत्रालय को दी गई थी.