नई दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। सोमवार को दिल्ली अग्निशमन सेवा ने प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए राजधानी के हॉटस्पॉट इलाकों में पानी का छिड़काव किया। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहीं।
इस बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कहा कि वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि पूर्वानुमान के मुताबिक, कल 7 नवंबर को हवा की गति 12 किमी/घंटा होगी और अगर गति 10 से 12 किमी/घंटा तक पहुंच गई तो संभावना है कि यहां जमा प्रदूषण का स्तर बिखर सकता है। 8 नवंबर को हवा की गति 8-10 किमी/घंटा होगी। उम्मीद है कि 7 और 8 नवंबर को हवा की गति बढ़ जाएगी, जिससे प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी।
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says "In view of air pollution, the Odd-Even vehicle system will be applicable for one week from 13th to 20th November…" pic.twitter.com/IPBTrxoOOE
— ANI (@ANI) November 6, 2023
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says "As per the forecast, the wind speed will be 12km/hour tomorrow, 7th November and if the speed reaches 10 to 12 km/hour, then there is a possibility that the level of pollution accumulated here might disperse. Similarly, the wind… pic.twitter.com/8N74LqfYcy
— ANI (@ANI) November 6, 2023
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना
इससे पहले बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि दिल्ली गैस चैंबर बन गई है, क्योंकि सीएम अरविंद केजरीवाल और आप ने प्रदूषित राजनीति की है। पंजाब में शासन करने से पहले दिल्ली के सीएम कहते थे कि पराली जलाने की वजह से प्रदूषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में AAP के आने के बाद पराली का मुद्दा खत्म हो जाएगा। कल पंजाब में पराली जलाने की 3000 से ज्यादा घटनाएं सामने आईं। उन्होंने सवाल पूछा कि एक महीने पहले किसानों को बायो डीकंपोजर और जो मशीनें देनी थीं, उनका क्या हुआ?
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: BJP leader Shehzad Poonawalla says, "…Delhi has become a gas chamber because CM Arvind Kejriwal and AAP have done polluted politics…Before coming to rule in Punjab, Delhi's CM used to say that there was pollution because of stubble burning in… pic.twitter.com/Ut4OEeswR5
— ANI (@ANI) November 6, 2023