दिल्‍ली में वायु प्रदूषण, एक हफ्ते के लिए Odd-Even वाहन सिस्‍टम लागू करने का ऐलान

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए दी जानकारी

नई दिल्‍ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। सोमवार को दिल्ली अग्निशमन सेवा ने प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए राजधानी के हॉटस्पॉट इलाकों में पानी का छिड़काव किया। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहीं।

इस बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते कहा कि वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी। उन्‍होंने बताया कि पूर्वानुमान के मुताबिक, कल 7 नवंबर को हवा की गति 12 किमी/घंटा होगी और अगर गति 10 से 12 किमी/घंटा तक पहुंच गई तो संभावना है कि यहां जमा प्रदूषण का स्तर बिखर सकता है। 8 नवंबर को हवा की गति 8-10 किमी/घंटा होगी। उम्मीद है कि 7 और 8 नवंबर को हवा की गति बढ़ जाएगी, जिससे प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी।

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना

इससे पहले बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने वीडियो पोस्‍ट करते हुए कहा था कि दिल्ली गैस चैंबर बन गई है, क्योंकि सीएम अरविंद केजरीवाल और आप ने प्रदूषित राजनीति की है। पंजाब में शासन करने से पहले दिल्ली के सीएम कहते थे कि पराली जलाने की वजह से प्रदूषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में AAP के आने के बाद पराली का मुद्दा खत्म हो जाएगा। कल पंजाब में पराली जलाने की 3000 से ज्यादा घटनाएं सामने आईं। उन्‍होंने सवाल पूछा कि एक महीने पहले किसानों को बायो डीकंपोजर और जो मशीनें देनी थीं, उनका क्या हुआ?