Air Pollution: आतिशबाजी के बाद ये हैं देश के 10 सबसे प्रदूषित शहर

लखनऊ: दिवाली की रात यानी रविवार को की गई आतिशबाजी का असर पूरे भारत में दिखने लगा है। सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की मोटी चादर देखी गई है। दिवाली के बाद प्रदूषण का यह असर कई और शहरों में भी देखा जा रहा है। इनमें मुंबई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहर भी शामिल हैं। दोनों ही शहरों में सुबह ही धुंध छाई रही।

रियल टाइम एक्यूआई की जानकारी देने वाली वेबसाइट AQI.in के मुताबिक, भारत में दिवाली के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में दिल्ली का नाम तो है, लेकिन यह दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर बिहार की राजधानी पटना है, जहां सुबह औसत एक्यूआई 572 दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे नंबर पर दिल्ली का एक्यूआर 468 रहा। यूपी के नोएडा का एक्यूआई- 410 यानी बेहद खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं, यूपी के गाजियाबाद में एक्यूआई 400 से ऊपर है। हरियाणा के रोहतक में एक्यूआई 380 के करीब दर्ज किया गया। देश के टॉप-5 प्रदूषित शहरों में तीन शहर दिल्ली-एनसीआर के हैं।

पूरे भारत के औसत एक्यूआई की बात करें तो दिवाली के बाद इसका आंकड़ा 182 पहुंच चुका है। जो कि हवा की खराब गुणवत्ता की ओर इशारा करता है। मौजूदा समय में भारत में औसतन पीएम 2.5 कण 106 हैं, जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानक से 7.1 गुना ज्यादा हैं। दूसरी तरफ देश में वातावरण में पीएम-10 के औसतन 151 पार्टिकल मौजूद हैं, जो कि सामान्य से काफी ज्यादा हैं।