बसपा का चुनावी शंखनाद करेंगे आकाश आनंद, यूपी में करेंगे 25 रैलियां

लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी चुनावी शंखनाद करने को तैयार है। खास बात यह है की इस बार चुनावी शंखनाद बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद करेंगे। बीएसपी ने कार्य योजना बना ली है और जल्द ही इसपर अमल किया जाएगा।

बता दें कि बसपा चीफ मायावती ने लोकसभा चुनाव की कमान आकाश आनंद के हाथों में सौंपी है। आकाश आनंद उत्तर प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगे। उत्तर प्रदेश में आकाश आनंद 6 अप्रैल से रैलियां शुरू करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आकाश आनंद लगभग 25 रैलियां उत्तर प्रदेश में करेंगे। 6 अप्रैल से 1 मई तक लगातार आकाश आनंद यूपी में रैलियां करेंगे।

अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा

इससे पहले बसपा चीफ मायावती ने ऐलान किया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव बसपा अकेले अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने साफ़ कहा है कि गठबंधन से सिर्फ और सिर्फ बसपा को नुक्सान होता है। बसपा का वोटबैंक दूसरे दलों को मिल जाता है, लेकिन दूसरे दलों का वोट बसपा के खाते में नहीं आता है।