अखिलेश यादव ने बुलाई बड़ी बैठक, प्रत्याशियों की सूची को लेकर हुआ विचार-विमर्श

Samajwadi Party News: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इसी कड़ी में सपा मुख्यालय में आज एक बड़ी बैठक आयोजित हुई।

लोकसभा चुनाव को लेकर सपा मुख्यालय में बैठक हुई। सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई। बैठक में अमरोहा, भदोई समेत कई जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए।

लोकसभा वार पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल हुए। लोकसभा के प्रत्याशियों को लेकर बैठक में बातचीत हुई। बैठक में प्रत्याशियों के चयन पर भी मंथन हुआ। पार्टी के संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई।

संभावित प्रत्याशियों के नामों को लेकर सुझाव, प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में कई पूर्व और वर्तमान विधायक भी शामिल हुए थे। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे। बता दें की सपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है और आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है।