हार को सामने देख अवसाद में आ गए हैं अखिलेश यादव: मेरठ में बोले डिप्‍टी सीएम

मेरठ: उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को मेरठ में मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्‍होंने चौधरी चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताया। साथ ही उन्‍हें भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी तक चुनाव प्रचार पर नहीं निकल पाए। ऐसा संभव प्रतीत होता है कि वह अपनी संभावित हार को देखकर वह घर में बैठे हैं, प्रचार तक को नहीं निकल रहे। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्‍होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सोशल मीडिया से भी इंडी गठबंधन गायब हो जाएगा।

इंडी गठबंधन का होने जा रहा सफाया

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन पश्चिम उत्तर प्रदेश की सभी सीटें जीतने जा रहा है और इंडी गठबंधन का पूरी तरह से सफाया होने जा रहा है। प्रदेश में विपक्ष का पूरी तरह से सफाया होने जा रहा है। अखिलेश हार को सामने देखकर अवसाद में आ गए हैं और वह अपने आने से कतराते हैं। अखिलेश ने जितने भी टिकट यादव समाज को दिए हैं, उनमें चार टिकट परिवार के लोगों को ही दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सपा के परिवार में एकता नहीं है, जिसके कारण चाचा-भतीजे आपस में ही एक-दूसरे को निपटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक चाचा-भतीजे की पार्टी है तो वहीं दूसरी जीजा-साली और दामाद की पार्टी है, जिन्हें जनता ने नकार दिया है। सोशल मीडिया से पहले और दूसरे चरण के प्रचंड जीत के आंकड़े के बाद दोनों पार्टी गायब हो जाएंगी।