लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को एक और लिस्ट जारी करते हुए नौ लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी की चौथी लिस्ट में दो मुस्लिम, जबकि तीन ब्राह्मणों को टिकट दिया गया है। पार्टी ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को आजमगढ़ से चुनाव लड़वाने का फैसला लिया है, जिनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश यादव ‘निरहुआ’ और सपा के धर्मेंद्र यादव से होगा।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, घोसी सीट से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा एटा से मोहम्मद इरफान एडवोकेट, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम एडवोकेट को टिकट दिया गया है।