अखिलेश यादव ने बसपा नेता शब्‍बीर को पार्टी में कराया शामिल, बोले- ये वही लोग हैं, जिन्होंने…

आगरा: जनपद में सोमवार (29 अप्रैल) को समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन की पहली जनसभा को संबोधित करने के लिए जीआईसी मैदान पर सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। मंच पर सपा सुप्रीमो ने बसपा नेता शब्बीर अब्बास को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने पार्टी उम्‍मीदवार सुरेशचंद्र कर्दम और कांग्रेस के फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के लिए समर्थन जुटाया।

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे याद है जब यहां कांग्रेस की यात्रा आई थी। मैं सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दूंगा, क्योंकि आगरा में सबसे भव्य स्वागत किया गया। सबसे बड़ा फायदा ये रहा कि इस यात्रा से माहौल बन गया। उन्‍होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने झूठे वादे किए।  पहले तो कहा कि किसानों की आय दोगुनी होगी, क्या हुई। इस सरकार ने कहा था कि दो करोड़ नौकरी देंगे। बीजेपी सरकार की कोई परीक्षा ऐसी नहीं रही, जिसमें पेपर लीक नहीं हुआ। कोई एक पेपर लीक नहीं हुआ, 10 से ज्यादा पेपर लीक हो गए हैं। इस सरकार में लीकेज कहां है, जब सब पेपर लीक हो रहे हैं।