लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि आप देखना सबसे पहले जीत का जो संदेश आएगा वह सपा और गठबंधन का होगा। यह जो नारा देते हैं सबका साथ सबका विकास, यह सबसे ज्यादा झूठ है। यह चुनाव संविधान बचाने का है।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि जो लोग 46 में 56 की बात कहते थे, आज बताएं वाइस चांसलर जो अप्वॉइंट हुए उसमें PDA कितने हुए? जिलों के अधिकारियों की पोस्टिंग में PDA कितने हैं? भाजपा PDA का केवल वोट लेना जानती है पर उन्हें हक और सम्मान नहीं देना चाहती। उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता को इस बात की खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से कम से कम वह सूची आ जाएगी, जिससे पता लग जाएगा कि इलेक्टोरल बॉन्ड किसने दिए है, सवाल यह है कि वह सार्वजनिक हो पाएगा कि नहीं।
भाजपा के पास नहीं है इन सवालों का जवाब
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि कहते हैं कि हम दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गए, विश्व गुरु बन गए। 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे हैं, 90 परसेंट लड़का पढ़ा लिखा बेरोजगार है। ना PDA का, ना किसान की आय दोगुनी का, ना महंगाई का और ना ही नौकरी का जवाब है भाजपा के पास।