पीएम मोदी ने कहा- मैंने महिला सशक्तिकरण की बात की तो कांग्रेस ने मजाक बनाया

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में सशक्त नारी विकसित भारत के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को 1 हजार ड्रोन दिए. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महिलाओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि जब भी मैंने महिला सशक्तिकरण की बात की तब कांग्रेस ने मेरा मजाक उड़ाया और मुझे अपमानित भी किया. मेरी सरकार की योजनाएं जमीनी अनुभवों के नतीजों पर आधारित हैं. आज हमने 10 हजार करोड़ रुपए इन दीदीयों के खाते में जमा कराए हैं.

पीएम ने कहा कि कोई भी देश या समाज नारी शक्ति की गरिमा को ध्यान में रखकर ही आगे बढ़ सकता है. लेकिन इस देश का दुर्भाग्य है कि पहले की सरकारों के लिए महिलाओं की मुश्किलें और उनका जीवन कभी भी प्राथमिकता नहीं रहा. मेरा अनुभव है कि अगर महिलाओं को थोड़ा अवसर मिल जाए तो वे लोगों का सहारा बन जाती हैं. मेरा मानना है कि ‘नारी शक्ति’ इस 21वीं सदी में भारत की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व कर सकती है. आज हम देखते हैं कि आईटी सेक्टर, स्पेस सेक्टर और साइंस सेक्टर में कैसे भारतीय महिलाएं अपना नाम रोशन कर रही हैं. महिला कमर्शियल पायलटों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में पहले स्थान पर है.

पीएम मोदी ने कहा की आसमान में उड़ान हो या खेती के लिए ड्रोन, भारत की बेटी किसी से पीछे नहीं. ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना इन कौशलों को सीखने वाली महिलाओं के लिए कई अवसर खोलेगी. स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) में शामिल महिलाओं की कड़ी मेहनत ने एसएचजी को राष्ट्र-निर्माण में मुख्य समूहों में से एक बना दिया है. मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में देश में ड्रोन तकनीक का विस्तार होने जा रहा है. देश में ‘नमो ड्रोन दीदियों’ के लिए असंख्य रास्ते खुलने वाले हैं. पिछले 10 वर्षों में देश में ‘नमो ड्रोन दीदियों’ के लिए अनगिनत रास्ते खुलने वाले हैं. वर्षों से, देश में स्वयं सहायता समूहों का जिस तरह से विस्तार हुआ है, वह अध्ययन का विषय है. भारत में स्वयं सहायता समूहों ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने ‘लखपति दीदियों’ के साथ बातचीत की जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा दे रही हैं.