अमेरिका ने लगाया ईरान के मिसाइल-ड्रोन प्रोग्राम पर प्रतिबंध, मिस्‍त्र खोलेगा राफा बॉर्डर

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से जो बाइडेन ने की मुलाकात

इजराइल और आतंकी संगठन हमास की जारी जंग का गुरुवार (19 अक्‍टूबर) को 13वां दिन है। राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के इजराइल दौरे के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। ये प्रतिबंध ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर लगाए जाएंगे। इसकी जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दी है।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल से लौटने के बाद इजिप्ट (मिस्र) के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से चर्चा की। अल-सीसी ने मानवीय सहायता ले जाने वाले करीब 20 ट्रकों को गाजा भेजने के लिए राफा बॉर्डर खोलने की इजाजत दे दी है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने भी नेतन्याहू के ऑफिस के हवाले से बताया कि इजराइली सरकार ने फूड, वाटर और मेडिसिन सप्लाई की मंजूरी दे दी है। इसके लिए गाजा पट्टी से जुड़े राफा बॉर्डर का इस्तेमाल किया जाएगा।

बाइडेन ने की थी नेतन्‍याहू से मुलाकात

अमेरिका के राष्‍ट्रपति बुधवार (18 अक्टूबर) को इजराइल पहुंचे थे। उन्होंने तेल अवीव में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, राष्‍ट्रपति इसाक हर्जोग और वॉर कैबिनेट से मुलाकात की। वे यहां लगभग 4 घंटे रहे। अमेरिका रवाना होने से पहले बाइडेन ने गाजा की मानवीय मदद के लिए 100 मिलियन डॉलर की मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि यह सामान हमास के हाथों तक न पहुंच सके।