Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार देर शाम दो ट्रेनों के बीच टक्कर (Vizianagaram Train Accident) की खबर सामने आ रही है। खबर है कि दो ट्रेनों की टक्कर के बाद कई बोगियां पटरी से उतर गई है। दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो होने की खबर है, वहीं कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव की टीम पहुंच गई है और ट्रेन के डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। रात होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। खबर लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों के नाम का पता नहीं चल सका था। मामले में विस्तृत खबर का इंतजार है।