Ind vs Eng Match: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराया

टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट पक्का

लखनऊ: वर्ल्ड कप-2023 में टीम इंडिया की जीत का सफर लगतार जारी है। रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार यह छठी जीत है। इसके साथ ही वो सेमीफाइनल का टिकट भी लगभग पक्का कर लिया है। अब तक के मुकाबले में टीम इंडिया अजेय रही है। 6 मैचों में उसके 12 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।