लखनऊ: उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार “बच्चा” एवं महामंत्री शरद शुक्ला ने बताया कि अनुराग कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ लेखा परीक्षक ग्राम्य विकास विभाग को इनकी लेखा एवं ऑडिट के कर्मचारियों के हितों के प्रति समर्पण को देखते हुए इन्हें उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। अनुराग कुमार श्रीवास्तव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर लेखा एवं ऑडिट संवर्ग के हजारों कर्मचारियों ने खुशी जताई।
बधाई देने वालों में राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पांडे, बलदाऊ श्रीवास्तव, दिलीप सक्सेना, मनोज श्रीवास्तव, हरीश चौधरी, गौरव शर्मा, अतुल शुक्ला, संत कुमार, यदुवेश चतुर्वेदी, अर्चना, अतुल द्विवेदी आदि शामिल रहे।