हर जरूरतमंद को रैन बसेरे में उपलब्ध हो बेहतरीन सुविधा: सीएम योगी

सीएम योगी ने किया महानगर में तीन रैन बसेरों का निरीक्षण, ठहरे जरुरतमंदों में वितरित किया भोजन

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में अच्छी सुविधा दी जाए। प्रशासन को इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।

सीएम योगी ने ये निर्देश शनिवार रात महानगर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण करने के दौरान दिए। दिनभर लगातार कार्यक्रमों की व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिकूल मौसम में जरूरतमंद लोगों की सुधि लेने के लिए रात में निकले। उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी बस स्टेशन के पास तथा झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण कर तथा वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंदों में कंबल व भोजन का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने तीनों रैन बसेरों के बाहर भी जरूरतमंद लोगों में उच्च गुणवत्ता के कंबल व भोजन का वितरण कर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सेवा को प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने रैन बसेरों में ठहरे सभी लोगों से आत्मीय संवाद किया और शहर आने का प्रयोजन जानने के साथ पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं। सबने व्यवस्था को लेकर संतोषजनक जवाब दिया।