लखनऊ: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे। 22 जनवरी से लगातार अयोध्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल अयोध्या जायेंगे।
इस दौरान वे रामलला के दर्शन करेंगे। पंजाब सीएम भगवंत मान भी अरविंद केजरीवाल के साथ मौजूद रहेंगे। केजरीवाल और भगवंत मान परिवार सहित यानि माता पिता और पत्नी के साथ रामलला के दर्शन करेंगे।