लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मिशन 400 पार का बिगुल फूंक दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अकेले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए 370 का टारगेट सेट किया है। उन्होंने जन जातीय महासभा को संबोधित करते हुए कहा, “24 में 400 पार।”
पीएम मोदी ने कहा कि जो लिखा जा रहा है, उसके विपरीत उनका मध्य प्रदेश का दौरा चुनाव के उद्देश्य से नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं यहां एक सेवक के रूप में आया हूं। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने पहले ही यहां के लोगों का मूड बता दिया है। यहां तक कि विपक्षी नेता भी संसद में कह रहे हैं कि 24 में 400 पार। अब उनके बाद लोग भी दोहरा रहे हैं कि 24 में 400 पार।”
‘मैं बताऊंगा कि ये कैसे करना है’
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा, “जब विपक्ष ने कहा कि 24 में 400 पार तो मैंने कहा कि मैंने भी सुना है कि एनडीए 400 के पार जाएगा लेकिन मैंने ये भी सुना है कि अकेले बीजेपी 370 पार करेगी और मैं आपको बताऊंगा कि ये कैसे करना है।”