AUS vs SL CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका 209 रन पर ऑलआउट, जम्पा ने लिए चार विकेट

लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला, बारिश का संकट भी छाया

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के 14वें मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना सन् 1996 की चैंपियन श्रीलंका से हो रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 210 रन का लक्ष्य है। हालांकि, खराब मौसम के चलते मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका की पारी को 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट कर दिया है। लंकाई टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई। पहले विकेट के लिए कुसल परेरा और पथुम निसांका ने 125 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को मजबूत शुरुआत दिलाई। फिर निसांका 61 रन बनाकर आउट हुए, जबकि परेरा 78 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों के आउट होने के बाद लंकाई टीम लड़खड़ा गई और 209 रन पर ही सिमट गई। उनके अलावा चरित असलंका ने 25 रन बनाए।

ऑस्‍ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कराई वापसी

दासुन शनाका के बाहर होने के बाद कप्तानी कर रहे कुसल मेंडिस नौ रन ही बना सके। पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले सदीरा समरविक्रमा भी आठ रन पर आउट हो गए। धनंजय डी सिल्वा सात और लहिरू कुमारा चार बनाकर आउट हुए। चमिका करुणारत्ने और दुनिथ वेलालगे दो-दो रन ही बना पाए। महीष तीक्ष्णा खाता नहीं खोल पाए। वहीं, दिलशान मदुशंका खाता खोले बगैर नाबाद रहे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को दो-दो सफलता मिली, जबकिग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट लिया।