वाराणसी: बाबा विश्वनाथ धाम लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मार्च महीने में यहां सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन करने का रिकॉर्ड बना। वहीं, मार्च में ही बाबा विश्वनाथ के आय में भी रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। इस साल मार्च में 11.14 करोड़ की आय हुई है। पिछले साल जुलाई यानी सावन में हुई कमाई से भी तीन लाख से अधिक हुई है।
मंदिर प्रशासन के अनुसार मार्च में हुंडी में इस साल मार्च में 3.69 करोड़ रुपये चढ़ावे में मिले। जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 2.81 करोड़ था। वहीं, जुलाई 2023 में हुंडी में 2.08 करोड़ रुपये चढ़ावे में आए थे। बैंक और ऑनलाइन माध्यम से इस साल मार्च में 7.13 करोड़ रुपये दान में मिले।
जबकि बीते साल ये आंकड़ा 3.90 करोड़ था। अन्य स्रोतों से मार्च में 31.39 लाख रुपये की आय हुई। जबकि मार्च 2023 में अन्य स्रोतों से 59.66 लाख रुपये प्राप्त हुए थे। वहीं, जुलाई 2023 में 81.99 लाख रुपये की आय अन्य स्रोतों से मंदिर को प्राप्त हुई थी।
आपको बता दें कि पिछले साल के मुकाबले मंदिर की आय में 191 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बाबा विश्वनाथ को श्रद्धालुओं ने 58.15 करोड़ से अधिक का चढ़ावा चढ़ाया है। दो वर्षों में 13 करोड़ दर्शनार्थियों ने भगवान शिव के दर्शन किए हैं।