बाराबंकी में बाइक सवार को बचाने में पलटी स्कूल बस, चार बच्चों समेत पांच की मौत

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले में मंगलवार (2 अप्रैल) को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। सरकारी स्कूल के बच्चों को लेकर लखनऊ चिड़ियाघर गई एक बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें चार बच्चों सहित पांच की मौत हो गई। इसके अलावा 24 से ज्यादा बच्चे जख्मी हो गए हैं।

जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र में सलारपुर गांव के पास अचानक आए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस का चालक स्टेयरिंग से संतुलन खो बैठा। तेज रफ्तार बस लहराते हुए सड़क के किनारे पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार बच्चों की मौत की खबर है, जबकि 24 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। इसके अलावा बाइक सवार की भी मौत होने की खबर है।

Barabanki School Bus Accident

सीएम योगी ने भी घटना पर जताया दुःख

फिलहाल, मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स, शिक्षा विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं। घायल बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए इस पर दुःख जताया है। उन्होंने घायलों को हर संभव मदद और इलाज की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

घायल बच्चों को भेजा गया अस्पताल

सीओ सिटी जगत राम कनौजिया ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है और उनका इलाज चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि यह बच्चे सूरतगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय हरक्का के हैं, जिनको विभाग की ओर से शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ के चिड़ियाघर व अन्य स्थानों पर सुबह ले जाया गया था। शाम को यह बस वापसी कर रही थी।