बदायूं हत्‍याकांड के आरोपी जावेद को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत  

बदायूं: बदायूं की बाबा कॉलोनी के दो बच्चों की हत्या के मामले में आरोपी जावेद को शुक्रवार (22 मार्च) को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर भारी संख्‍या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

बता दें कि हत्या के आरोपी और मुठभेड़ में मारे गए साजिद के भाई जावेद ने गुरुवार को बरेली में नाटकीय ढंग से समर्पण किया था। बदायूं पुलिस उसे वहां से लेकर आई। पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं। शुक्रवार को उसे सिविल लाइंस से कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में लाया गया।

हर पहलू पर जांच करेगी पुलिस: एसएसपी

पुलिस के कब्जे में आने के बाद हुई पूछताछ में जावेद ने खुद को निर्दोष बताया तो वहीं, साजिद को हत्यारा बताया। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि अब तक जावेद ने जो बताया है, हम उसका क्रास चेक कर रहे हैं। निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए पुलिस हर पहलू को खंगालेगी, सिर्फ बयानों से ही जांच पूरी नहीं होगी।