हज़रत शहीद मर्द बाबा की हरी ज़ियारत सौहार्द की मिसाल

हरी ज़ियारत पर उर्स का आग़ाज़

बरेली: खन्नू मोहल्ला स्थित हज़रत सय्यद शहीद मर्द बाबा रहमतुल्लाह अलेह का सालाना चार रोज़ा उर्स मुबारक 4 से शुरू होकर 7 नवम्बर तक उर्स की रस्में चलेगी। ज़ियारत के मुतावली सय्यद मुदस्सिर अली ने बताया कि उर्स की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। उर्स की रस्मी प्रोग्राम जारी कर दिये गए हैं 4 नवम्बर को बाद नमाज़ ए फ़ज़र कुरआन ख्वानी और बाद नमाज़े इशा मिलाद ए पाक की महफ़िल होगी। 5 नवम्बर को इशा बाद महफ़िल ए समां, 6 नवम्बर को दिनभर चादर व गुलपोशी अकीदतमंदों का सिलसिला जारी रहेगा। इशा की नमाज़ के बाद महफ़िल समां। 7 नवम्बर को 200वें कुल शरीफ की रस्म अदायगी प्रातः11:38 बजे अदा की जाएगी।

जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि हज़रत शहीद मर्द बाबा की हरी ज़ियारत सौहार्द की मिसाल का पैग़ाम देती हैं। उन्होंने ने उर्स के मौके पर नगर निगम से साफ़ सफाई की व्यवस्था बनाये रखने को कहा है। ज़ियारत परिसर में उर्स के ताल्लुक से हुई बैठक में मुतावली सय्यद मुदस्सिर अली, हाजी उवैस खान, पम्मी खान वारसी, हाजी शावेज़ हाशमी, रमज़ान खान, फारुख यार खान, हाफ़िज़ अतीक हुसैन चाँद, फरीद, कामरान खान, नसीम अहमद खान, अमान मोहम्मद, इमरान खान आदि सहित उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, नन्द किशोर लाला, कमल चन्द्रा आदि का विशेष सहयोग रहेगा।