ग्राम विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने की ट्रांसफर करने की मांग

विकास कार्यों के पैसों को हड़पने का आरोप

बरेली: जिले के विकासखंड बिथरी चैनपुर के ग्राम कुम्हरा में तैनात महिला ग्राम विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार सहित कार्य शिथिलता, ग्रामीणों से सही से बात न करने तथा धमकी देने के आरोप लगाते हुए प्रधानों व ग्राम प्रधान पति सहित सभी ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायत की है। लोगों ने महिला ग्राम विकास अधिकारी की जांच कर उचित कार्रवाई करने तथा गांव से ट्रांसफर करने की मांग की है।

कुम्हरा गांव के ग्रामीणों व ग्राम प्रधान पति अजीत सिंह ने बताया कि लगभग 8-9 माह पहले ग्राम विकास अधिकारी शालिनी वर्मा यहां तैनात हुई थीं। तब से अभी तक उन्होंने किसी भी विकास कार्य में सहयोग नहीं किया है, साथ ही भ्रष्टाचार में बहुत आगे हैं। जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान पति अजीत सिंह ने बताया कि 6-7 महीने पहले मजरा आसपुर खूबचंद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का टायलीकरण हुआ था, जिसका 28,000 रुपए बिना प्रधान को बताए हड़प लिए। ग्राम प्रधान का कहना है कि कई विकासकार्य ग्राम प्रधान की कार्यशैली, कार्य स्थिलिता की वजह से रुका पड़ा है। खाते में पैसे भी है और ग्राम पंचायत में काम भी कराने को है, मगर ग्राम विकास अधिकारी के काम न करने की वजह से ग्राम पंचायत में काम नहीं हो पा रहे हैं।

गांव के कई लोगों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ग्राम प्रधान पति ने कहा कि शालिनी वर्मा काम नहीं कर पा रहीं हैं, तो उनका ट्रांसफर किया जाए नहीं तो ग्राम प्रधान अपना प्रमाणपत्र जमा कर देंगे। इस संदर्भ में ग्राम विकास अधिकारी से फोन पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन बंद जा रहा था।