गैंगस्टर ने पुलिस कार्यालय में किया सरेंडर

हिरासत में लेकर अलीगंज थाने की पुलिस को किया सुपुर्द

बरेली: पुलिस कार्यालय में अलीगंज थाने में गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे के आरोपी ने सरेंडर किया। पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के लिए अलीगंज पुलिस के हवाले किया। बुधवार को पुलिस कार्यालय में एसपी यातायात जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव मझगवां के रियाज मोहम्मद ने उनको बताया, उसके ऊपर अलीगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, वह सरेंडर करने आया है। उन्होंने उसको हिरासत में लेकर अलीगंज थाने की पुलिस के सुपुर्द किया।