बरेली: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एसडीएम गोविंद मौर्य ने नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों के साथ रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई कर इधर से गुजरने वाले यात्रियों व राहगीरों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। नगर पालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली ने कहा, स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। इससे हम कई संक्रामक रोगों से बचे रह सकते हैं। साफ-सफाई करने वालों में सभासद रामवीर प्रजापति रणजीत मौर्य सहित राजस्व विभाग व नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।