बरेली: श्री हर मिलाप शिव शक्ति मंदिर में श्री वैष्णो देवी बुआ दाती संकीर्तन मंडल के गुरुदेव रामनाथ अरोड़ा जी के आशीर्वाद से संकीर्तन संपन्न हुआ, जिसमें सब सर्वप्रथम गणेश वंदना वह हरि नाम संकीर्तन का उच्चारण हुआ। उसके बाद भजन गायक जगदीश भाटिया ने “क्यों आकर रो रहा है गोविंदा की गली में” वह शिखा वर्मा ने भजन “तेरा दीदार क्यों नहीं होता” जितेंद्र दुआ ने भजन गाया, “राधे गोविंद से मिला दे” की धुन पर मंदिर में नित्य भी हुआ मंदिर के प्रबंधक राम सेठी ने सभी का आभार प्रकट किया। कीर्तन सहयोग में भजन गायक जगदीश भाटिया, देवेंद्र दुआ, सचिन खत्री, किशन कपूर, राजीव साहनी, संजीव सोई, प्रेम भाटिया, गौतम डूडेजा, छंगा, प्रमुख रहे व अंत में प्रसाद वितरण हुआ।