Bareilly News: समस्याओं को लेकर मोबाइल वेटरनरी संगठन के बैनर तले कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

Bareilly News: मोबाइल वेटरनरी संगठन के बैनर तले इससे जुड़े पशु चिकित्सा अधिकारी, एमटीपी तथा पायलटों ने जिला अधिकारी गेट पर प्रदर्शन करने के उपरांत विज्ञापन देकर अपनी मांगों का निस्तारण न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना दी। उनका कहना है दो माह से उनका मानदेय नहीं दिया गया है। इससे उनके सामने 2 जून की रोटी खाने के भी लाले पड़ रहे हैं। दैनिक जरूर जरूरतों को पूरा करना नाको चने चबाने जैसा लग रहा है। उन्होंने वेतन वृद्धि के साथ ही साप्ताहिक अवकाश सहित अन्य सुविधाएं दिलवाने की भी बात कही। पशु चिकित्साधिकारी के पद पर मोबाइल वेटरनरी यूनिट की कमान संभाल रहे डॉक्टर ओपी सिंह बताते हैं उनकी तैनाती पीडीपीएल कंपनी के अंतर्गत की गई है। उनसे काम तो लगातार लिया जा रहा है, लेकिन यूनिट के किसी भी व्यक्ति को अन्य सुविधाओं का लाभ मिलना तो दूर वेतन के भी लाले पड़े हुए हैं।

उन्होंने बताया संबंधित अधिकारी को पहले ही अपनी मांगों को लेकर सूचित कर दिया था। अब वह आर पार की लड़ाई का मन बनाए हुए हैं। जब तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया जाएगा, वह कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे। प्रदर्शन करने वालों में डॉक्टर बीपी सिंह, डॉक्टर भूपेंद्र कुमार, डॉक्टर सुमित त्रिपाठी, मोहम्मद आबिद, मोहित, सुभाष, डॉक्टर इलियास खान, डॉक्टर केशव गंगवार, एमटीपी डालचंद, राकेश कुमार, अजय सिंह, हरि ओम, गोविंद, पायलट सुरेंद्र यादव, देवचरण, काशी, हरिश्चंद्र, गजेंद्र सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।