बरेली पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पीएम मोदी का करेंगे स्वागत

त्रिशूल एयरबेस पर चेंज ओवर करेगा पीएम मोदी का विमान

Bareilly: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बरेली यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां शहर में तीन दिन से डेरा जमा दिया है। उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बुधवार की शाम बरेली पहुंच गये हैं। वह यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहने वाले एसपीजी कमांडो भी बरेली पहुंच गए है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते स्कूल के बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड जाएंगे। प्रधानमंत्री का विमान बरेली के त्रिशूल एयरबेस पर चेंज ओवर करेगा।

पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी और ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार सुबह पीलीभीत बाइपास रोड और नैनीताल रोड पर रूट रिहर्सल किया। इससे स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी असुविधा हुई। तमाम छात्र लगभग दो-तीन घंटे देरी से स्कूल पहुंच पाए। तमाम छात्र तो रास्ते से ही घर वापस लौट गए। इसको देखते हुए गुरुवार को कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है। तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुबह 6:10 बजे बरेली आगमन है।