CWC 2023: भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया, हिटमैन ने जड़ी सेंचुरी

जसप्रीत बुमराह ने झटके चार विकेट, प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। बुधवार को खेले गए मैच में टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीता था। इस जीत के साथ टीम इंडिया के 4 पॉइंट्स हो गए और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 273 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 35 ओवर में ही लक्ष्‍य हासिल कर लिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर शतक लगाया। उन्होंने 131 रन की पारी खेली। पहली पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए।

विराट की फिफ्टी, चौके से फिनिश किया मैच

विराट कोहली ने 56 गेंद पर 55 रन की नॉटआउट पारी खेली। उन्होंने 35वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर भारत को आठ विकेट से मैच जिताया। किंग कोहली ने पारी में 6 चौके लगाए और श्रेयस अय्यर के साथ 68 रन की पार्टनरशिप भी की। श्रेयस 25 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

रोहित शर्मा ने 84 बॉल पर जड़े 131 रन  

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने शुरुआती ओवर्स में ही अटैक करना शुरू कर दिया। उन्होंने 30 गेंद पर फिफ्टी और 63 गेंद पर सेंचुरी लगाई। वह 84 गेंद पर 131 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए।

सात विश्‍व कप शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हिटमैन

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 बॉल पर शतक लगाया और वनडे वर्ल्ड कप में 7 सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 44 पारियों में 6 शतक हैं। हिटमैन ने साल 2015 में एक और 2019 में पांच शतक लगाए थे। ये रोहित के वनडे करियर का 31वां शतक है।

वनडे में सबसे अधिक शतक के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 30 शतक हैं। सबसे अधिक शतक के मामले में रोहित तीसरे नंबर पर पहुंचे। सचिन तेंदुलकर पहले (49 शतक) और विराट कोहली दूसरे (47 शतक) नंबर पर हैं।